भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में टिक्करी मिन्हासा के एक घर में पुलिस ने चोरी का भारी सामान बरामद (Bhoranj police recovered stolen goods) किया है. रोचक बात यह है कि जब लोगों को पता चला तो वह अपना सामान लेने के लिए घर में पहुंच गए और काफी वक्त पहले चुराई के सामान को वापस लेकर लौट गए. पंचायत प्रधान एकता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र कुमार की शिकायत ग्रामीण अजमेर सिंह ने पुलिस में की थी. शिकायत के बाद बुधवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो भारी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है.
पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों टिककरी मिन्हासा ही नहीं बल्कि नजदीक के अन्य गांवों में भी चोरी के कारण दहशत थी. यदि घर के बाहर सामान रखा तो वह चोरी हो जाता है. पिछले कई वर्षों से लोगों के तसले, पानी गर्म करने के बर्तन, घास, लकड़ी इमारती, बाल्टी, एंगल, गेट, पेड़ों से फल, फावड़े, गेंती, टीन की चादरें, पाइप इत्यादि घर के आंगन से गायब हुए थे. कई बार लोगों ने इस व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ा भी, लेकिन छोड़ दिया.