हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज पुलिस ने 512 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पकड़ा, मामला दर्ज - नशा मामले भोरंज

भोरंज पुलिस ने अवाहदेवी के पास एक व्यक्ति से 512 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भोरंज पुलिस थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Bhoranj police
व्यक्ति के पास पकड़ी 512 ग्राम चरस

By

Published : Oct 15, 2020, 2:28 PM IST

भोरंज: उपमंडल भोरंज में पुलिस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. भोरंज पुलिस ने अवाहदेवी के पास एक व्यक्ति से 512 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अवाहदेवी के पास गांव रोपड़ी में गश्त के दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से पुलिस ने 512 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान उर्फ हल्कू पुत्र रोशन लाल गांव टिक्कर के तौर पर हुई है.

भोरंज पुलिस थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखेगी. बता दें कि अभी कुछ सप्ताह पूर्व ही भोरंज पुलिस ने दो अलग अलग व्यक्तियों से 12-12 बोतल अवैध शराब बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details