भोरंज/हमीरपुरः कोरोना महामारी के दौर में पुलिस को दोहरी जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही है. एक ओर जहां पुलिस महामारी से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही है, तो दूसरी ओर पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों और नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है.
इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. इनमें से एक मामला मारपीट का तो दूसरे मामले में पंजाब के एक व्यक्ति से 13 ग्राम हेरोइन पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी पत्नी आनन्द कुमार गांव याणवीं, भोरंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसी के गांव के अंकुश व रोहित ने मारपीट की है.
पुलिस ने मुकदमा नम्बर 138/20 के तहत धारा 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरे मामले में सुलगवान के पास पुलिस ने 13 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गश्त के दौरान जतिन शर्मा निवासी रोपड़, रूपनगर पंजाब से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 139/20 के तहत धारा 21, 25-61-85 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.