हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने जिला उपायुक्त का जताया आभार - भोरंज विधायक कमलेश कुमारी

विधायक कमलेश कुमारी ने हमीरपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय जाकर जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा का कुशल प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखने के लिए आभार व्यक्त किया.

Bhoranj MLA Kamlesh Kumari thanked the District Deputy Commissioner
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने जिला उपायुक्त का जताया आभार

By

Published : May 15, 2020, 6:15 PM IST

हमीरपुरः भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने प्रशासन व कोरोना वॉरियर्स सम्मान अभियान के तहत उन लोगों को सम्मानित कर रही हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने काम से हटकर इस आपदा में लोगों की सहायता की है जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आईपीएच, सफाई कर्मचारी इत्यादि हैं. इसी कड़ी में उपयुक्त हमीरपुर को कोरोना जैसी महामारी में सही सटीक व समय पर निर्णय लेने पर सम्मानित किया व उनका आभार भी जताया.

विधायक कमलेश कुमारी ने हमीरपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय जाकर जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा का कुशल प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन में लोग अपने घरों में थे और कहीं भी जाने की मनाही थी, तो उस दौरान आपकी अगुवाई में संपूर्ण प्रशासन ने दिन-रात एक करके लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई गई.

उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में उचित समय पर क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था, लॉकडान पीरियड के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सहित नागरिकों की सुरक्षा का संपूर्ण ध्यान रखा गया और लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए जरूरी दिशा निर्देश प्रशासन के ने दिए.

जिससे लोगों में जागरूकता आई और काफी हद तक कोरोना से रोकथाम हुई. जिसके लिए हमीरपुर प्रशासन बधाई का पात्र है. इसके अलावा जिलाधीश हमीरपुर से विधायक कमलेश कुमारी ने इस आपदा के दौरान विकास कार्य कैसे हो लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके बारे में विस्तार से चर्चा की.

विधायक ने हमीरपुर के साथ भोरंज क्षेत्र कुल क्वारंटाइन लोगों की जानकारी ली व आगामी दिनों में कितने और लोग जिला में आने वाले हैं, उनके आने के बाद कि स्थिति पर भी चर्चा की, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो.

बता दें कि प्रदेश में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, हमीरपुर में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. हिमाचल में कुल 8 नए मामले बीते कल सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 74 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details