हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज विधायक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र किए भेंट - etv bharat

कोरोना संकट के दौर में कोरोना वॉरियर्स लगाता लोगों की मदद में लगे हुए हैं. ऐसे में भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने सिविल अस्पताल भोरंज डॉ. ललित कालिया की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया.

Bhoranj MLA honored the Corona warriors
भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

By

Published : May 18, 2020, 6:43 PM IST

Updated : May 18, 2020, 6:49 PM IST

हमीरपुरः देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संकट के दौर में कोरोना वॉरियर्स लगातार लोगों की मदद में लगे हुए हैं. उपमण्डल भोरंज विधायक ने सोमवार को भोरंज अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका धन्यवाद किया.

वहीं इस अवसर पर भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने सिविल अस्पताल भोरंज डॉ. ललित कालिया की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में सफाई कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि जब कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और हम सब अपने घरों में बैठे हुए थे, तो उस यह कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हर कोई कोरोना के कारण सहम गया था, तब यहीं लोग पूरे अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कोरोना योद्धाओं को कहा कि वे संपूर्ण सावधानियां बरतते हुए, अपना ध्यान रख कर इसी तरह समाज सेवा करते रहें.

गौरतलव है कि इससे पूर्व भी भोरंज विधायक कमलेश कुमारी कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित कर चुकी है. जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के प्रशासन व जिला हमीरपुर के प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया था. साथ ही प्रशासन सम्मानित अभियान के तहत उपमंडल के सभी कोरोना वॉरियर्स अधिकारियों को भी सम्मानित किया था.

उन्होंने कहा था कि जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा की अगुवाई में उचित समय पर उचित निर्णय लिया गया व परिस्थितियों के अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से है, इसके लिए वे बधाई के पत्र हैं. उसी की तर्ज पर एसडीएम भोरंज डॉ अमित कुमार शर्मा भोरंज विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और स्वयं फील्ड में सक्रिय रहते हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details