हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग पर कांग्रेस नेता की टिप्‍पणी से भड़की BJYM, अधीर रंजन का फूंका पुतला

भोरंज बीजेपीवाईएम ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध भी जताया और कांग्रेस के खिलाफ नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि वे अनुराग ठाकुर के साथ हैं और हिमाचाल के खिलाफ कोई भी टिप्पणी सहन नहीं होगी.

bjp burnt effigy of congress
bjp burnt effigy of congress

By

Published : Sep 20, 2020, 9:44 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: बीजेपी मंडल भोरंज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में उतर गई है. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी नेकहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्‍पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसका वह कड़ा विरोध जताते हैं.

उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को निंदनीय करार दिया है. इस संबंध में भोरंज मण्डल भाजपा पदाधिकारियों ने कहा अनुराग ठाकुर के बयान पर जिस प्रकार अधीर रंजन ने अपना आपा खोया, वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक भी है.

वीडियो.

भोरंज विधायक ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर के लिए प्रयोग किए गए अभद्र शब्दों से कांग्रेस की फजीहत हुई है. इसी कारण संसद में गत दिवस माहौल खराब हुआ, बाद में इस असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के लिए उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया गया.

उन्होंने कहा अनुराग ठाकुर अपनी योग्यता के बल पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार विजय पताका लहरा चुके हैं, जबकि केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार ने भी उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें महत्वपूर्ण वित्त मंत्रालय में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है.

भोरंज बीजेपीवाईएम ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध भी जताया और कांग्रेस के खिलाफ नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि वे अनुराग ठाकुर के साथ हैं और हिमाचाल के खिलाफ कोई भी टिप्पणी सहन नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-नए कृषि बिल को कांग्रेस ने बताया किसान विरोधी, कहा- जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी

ये भी पढ़ें-शिमला में बिना मास्क घूमते दिखे पर्यटक, पुलिस कर्मी भी रहे नदारद

ABOUT THE AUTHOR

...view details