भोरंज/हमीरपुर: बीजेपी मंडल भोरंज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में उतर गई है. भोरंज विधायक कमलेश कुमारी नेकहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसका वह कड़ा विरोध जताते हैं.
उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को निंदनीय करार दिया है. इस संबंध में भोरंज मण्डल भाजपा पदाधिकारियों ने कहा अनुराग ठाकुर के बयान पर जिस प्रकार अधीर रंजन ने अपना आपा खोया, वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक भी है.
भोरंज विधायक ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर के लिए प्रयोग किए गए अभद्र शब्दों से कांग्रेस की फजीहत हुई है. इसी कारण संसद में गत दिवस माहौल खराब हुआ, बाद में इस असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के लिए उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया गया.