हमीरपुरः उपमण्डल भोरंज में कोविड-19 वायरस के प्रभाव को कम व समाप्त करने के लिए प्रशासन हर संभव सावधानियां बरत रही है. बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है, लोकिन कुछ लोग क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए भोरंज प्रशासन ने कमर कस ली है.
प्रदेश में जिला के बाहर से आ रहे लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है, जिसके लिए उपायुक्त जिला हमीरपुर ने संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में निगरानी कमेटियां गठित की है. गठित कमेटी बाहर से आए लोगों की निगरानी भी करेंगे.
साथ ही समय- समय पर उन लोगों की जांच भी करेंगे. फिर भी कुछ लोग क्वारंटाइन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिस पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए, ऐसे लोगों की शिकायत के लिए नंबर जारी किया है. जारी किए गए नम्बर पर लोग शिकायत कर सकते हैं, साथ ही उक्त व्यक्ति का वीडियो बना कर भेज सकते हैं.
इसके अतिरिक्त एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने सर्व साधारण को यह सूचित किया है कि यदि कोई आपके गांव या पंचायत में बाहर से आया व्यक्ति होम क्वारंटाइन की अवहेलना करता है, तो आप इस मोबाइल नम्बर 9418370589 पर वॉट्सअप मैसेज द्वारा सूचित कर सकते हैं या वीडियो भी भेज सकते हैं. सूचना भेजने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.