हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भराड़ी लदरौर हाईवे खस्ताहाल, लोगों ने सड़क ठीक करने की उठाई मांग - हिमाचल प्रदेश न्यूज

ऊना के कलखर वाया अग्घार टाउन भराड़ी से लेकर लदरौर तक हाईवे खस्ताहाल हो चुका है. लोक निर्माण विभाग ने एक महीने से उखाड़े गए हाईवे पर पैचवर्क नहीं किया है. इससे दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

Bharari Ladraur highway
भराड़ी लदरौर हाईवे

By

Published : Nov 29, 2020, 11:27 AM IST

भोरंज:ऊना के कलखर वाया अग्घार टाउन भराड़ी से लेकर लदरौर तक हाईवे खस्ताहाल हो चुका है. मैटलिंग के जगह-जगह से उखड़ने से इस पर गड्ढे पड़ चुके हैं.

अग्घार टाउन भराड़ी-लदरौर सड़क खस्ताहाल

इससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोक निर्माण विभाग ने एक महीने से उखाड़े गए हाईवे पर पैचवर्क नहीं किया है. इससे दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोक निर्माण भोरंज मंडल के तहत आने वाले इस हाईवे में अग्घार टाउन भराड़ी से लेकर लदरौर तक गर्मी में मेटलिंग हुई थी.

लोगों को परेशानी

कुछ ही महीनों में बलोखर, पटटा, उपरला झरलोग, बुल्ला झरलोग, कौहल्ली दी हट्टी, लदरौर खुर्द, लदरौर बाजार, बाड़ी चौक तक हाईवे उखड़ गया है. उखड़े स्थानों से विभाग में जेसीबी से खुदाई करके मैटलिंग की परत को बाहर निकाल दिया है. इससे सड़क पर कई जगह गडढ़े पड़ गए हैं. हाईवे पर मनाली की ओर से होशियारपुर, चंडीगढ़, हमीरपुर, बिलासपुर की ओर सैकड़ों वाहन हर रोज जा रहे हैं. इस सड़क पर सड़क हादसों की संभावना रहती है.

सड़क ठीक करने की मांग

झरलोग पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर, पंचायत प्रतिनिधि सूरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि उपरला झरलोग से लेकर लदरौर खुर्द तक हाईवे उखड़ चुका है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क को ठीक किया जाए.

क्या कहते हैं अधिशाषी अभियंता

लोक निर्माण विभाग भोरंज मंडल अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र सिंह गुलेरिया का कहना है कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर जल्द ही पैचवर्क कर समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर, छठे दिन करना होगा वर्क फ्रॉम होम

ABOUT THE AUTHOR

...view details