भोरंज:ऊना के कलखर वाया अग्घार टाउन भराड़ी से लेकर लदरौर तक हाईवे खस्ताहाल हो चुका है. मैटलिंग के जगह-जगह से उखड़ने से इस पर गड्ढे पड़ चुके हैं.
अग्घार टाउन भराड़ी-लदरौर सड़क खस्ताहाल
इससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोक निर्माण विभाग ने एक महीने से उखाड़े गए हाईवे पर पैचवर्क नहीं किया है. इससे दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोक निर्माण भोरंज मंडल के तहत आने वाले इस हाईवे में अग्घार टाउन भराड़ी से लेकर लदरौर तक गर्मी में मेटलिंग हुई थी.
लोगों को परेशानी
कुछ ही महीनों में बलोखर, पटटा, उपरला झरलोग, बुल्ला झरलोग, कौहल्ली दी हट्टी, लदरौर खुर्द, लदरौर बाजार, बाड़ी चौक तक हाईवे उखड़ गया है. उखड़े स्थानों से विभाग में जेसीबी से खुदाई करके मैटलिंग की परत को बाहर निकाल दिया है. इससे सड़क पर कई जगह गडढ़े पड़ गए हैं. हाईवे पर मनाली की ओर से होशियारपुर, चंडीगढ़, हमीरपुर, बिलासपुर की ओर सैकड़ों वाहन हर रोज जा रहे हैं. इस सड़क पर सड़क हादसों की संभावना रहती है.