हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह' के तहत रैली का आयोजन, 150 छात्राओं ने लिया भाग - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली हमीरपुर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया. यह रैली उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर गांधी चौक, मुख्य बाजार होते हुए टाऊन हॉल में संपन्न हुई.

Beti bachao beti padhao rally in Hamirpur
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली हमीरपुर

By

Published : Jan 21, 2020, 4:40 PM IST

हमीरपुर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत बाल विकास विभाग हमीरपुर के माध्यम से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकताओं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की 150 छात्राओं ने भाग लिया.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर गांधी चौक, मुख्य बाजार होते हुए टाऊन हॉल में संपन्न हुई. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह 26 जनवरी तक मनाया जा रहा है. 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत बरोहा डुग्घा में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि 26 जनवरी को सप्ताह के समापन के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. रैली के माध्यम से खुशियों के फूल खिलाती बेटी- घर आंगन महकाती बेटी जैसे नारों से लोगों को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने का संदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें:छात्र राजनीति से जेपी नड्डा का सफर हुआ शुरू, आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के बने 'सरताज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details