हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना जारी है. जिला में कुल 125 बीडीसी वार्ड हैं, जबकि जिला परिषद के 18 वार्ड हैं. विकासखंड हमीरपुर की अगर बात करें तो 5 बीडीसी बोर्ड के नतीजे 1 बजे तक घोषित किए जा चुके थे.
मतगणना केंद्र में जश्न का माहौल
मतगणना केंद्र बाल स्कूल हमीरपुर में चुनावी नतीजे निकलने के बाद जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम ने विजेता प्रत्याशियों से बातचीत के दौरान उनकी प्राथमिकताएं जानी. नाल्टी नारा बीडीसी वार्ड से विजेता प्रत्याशी हरीश ने जीत के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं को देते हैं. उन्होंने दावा किया है कि वह क्षेत्र को विकास की नई बुलंदियों पर ले जाएंगे.