हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में मतों की गणना जारी, जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में जश्न का माहौल - बाल स्कूल हमीरपुर

हमीरपुर में बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना जारी है. मतगणना केंद्र बाल स्कूल हमीरपुर में चुनावी नतीजे निकलने के बाद जश्न का माहौल है. नाल्टी नारा बीडीसी वार्ड से विजेता प्रत्याशी हरीश ने जीत के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं को देते हैं.

BDC vote counting in Hamirpur
हमीरपुर में मतगणना

By

Published : Jan 22, 2021, 2:51 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना जारी है. जिला में कुल 125 बीडीसी वार्ड हैं, जबकि जिला परिषद के 18 वार्ड हैं. विकासखंड हमीरपुर की अगर बात करें तो 5 बीडीसी बोर्ड के नतीजे 1 बजे तक घोषित किए जा चुके थे.

वीडियो रिपोर्ट

मतगणना केंद्र में जश्न का माहौल

मतगणना केंद्र बाल स्कूल हमीरपुर में चुनावी नतीजे निकलने के बाद जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम ने विजेता प्रत्याशियों से बातचीत के दौरान उनकी प्राथमिकताएं जानी. नाल्टी नारा बीडीसी वार्ड से विजेता प्रत्याशी हरीश ने जीत के बाद ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का श्रेय मतदाताओं को देते हैं. उन्होंने दावा किया है कि वह क्षेत्र को विकास की नई बुलंदियों पर ले जाएंगे.

मतों की गणना के लिए 6 मतगणना केंद्र

बता दें कि हमीरपुर जिला में बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना के लिए कुल 6 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिला में बीडीसी के 125 वार्ड हैं जबकि जिला परिषद के कुल 18 वार्ड हैं. बीडीसी सदस्यों के मतों की गणना जिलाभर में चल रही है. इसके बाद जिला परिषद सदस्यों के मतों की गणना होगी.

ये भी पढ़ें:बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details