हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज के लदेहड़ा में मृत मिली चमगादड़, पशुपालन विभाग ने दफनाया - चमगादड़

भोरंज क्षेत्र के बड़ियाना बीट के तहत आने वाले लदेहड़ा गांव में मंगलवार को एक चमगादड़ मृत पाया गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत चमगादड़ को गड्ढा खोदकर दफना दिया है.

bat-found-dead-in-bhoranj
डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 2, 2021, 7:34 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज क्षेत्र के बड़ियाना बीट के तहत आने वाले लदेहड़ा गांव में मंगलवार को एक चमगादड़ मरा पाया गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत चमगादड़ को गड्ढा खोदकर दफना दिया है.

इससे पहले भी मृत मिले दो कौवे

इससे पहले बस्सी गांव में दो कौए और तरक्वाड़ी में एक कौआ मृत मिला है. चमगादड़ को मरा हुआ देखकर ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत का माहौल हो गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की गार्ड शीतल व वन खंड अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि कोई भी चमगादड़ के पास न जाए.

वन विभाग की टीम ने मृत चमगादड़ को दफनाया

ग्रामीण ने कौआ का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, लेकिन उन्हें समझाने के बाद चिकित्सा कर्मियों ने चमगादड़ को गड्ढा खोदकर दफना दिया है. इस मौके पर गार्ड नरेश कुमार, योग राज, किशोर शर्मा फार्मासिस्ट उपस्थित थे.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजीव कालिया ने बताया कि मृत चमगादड़ को दफना दिया गया है. उन्होंने बताया कि वहीं, अगर एक से अधिक पक्षी मरे होते तो उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे जाते. साथ ही विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट है.

ये भी पढ़ें:खनेरी में जनजातीय भवन का निर्माण कार्य शुरू, 18 महीने में होगा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details