भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज क्षेत्र के बड़ियाना बीट के तहत आने वाले लदेहड़ा गांव में मंगलवार को एक चमगादड़ मरा पाया गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत चमगादड़ को गड्ढा खोदकर दफना दिया है.
इससे पहले भी मृत मिले दो कौवे
इससे पहले बस्सी गांव में दो कौए और तरक्वाड़ी में एक कौआ मृत मिला है. चमगादड़ को मरा हुआ देखकर ग्रामीणों में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत का माहौल हो गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की गार्ड शीतल व वन खंड अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि कोई भी चमगादड़ के पास न जाए.
वन विभाग की टीम ने मृत चमगादड़ को दफनाया