हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़सर पुलिस ने जंगल से सड़े-गले शव को किया बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बड़सर न्यूज

बड़सर के अंतर्गत जंगल से एक सड़े-गले शव बरामद किया गया है. एसएचओ बड़सर मस्तराम नाइक के अनुसार एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शिनाख्त के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले लोगों को बुलाया गया है.

Barsar police recovered dead body
बड़सर पुलिस ने जंगल से सड़े-गले शव को किया बरामद

By

Published : May 21, 2021, 9:18 PM IST

बड़सरःपुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत जंगल से एक सड़े-गले शव बरामद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बणी के कन्यान गांव के जंगल के नाले से शव की बरामदगी की गई है. मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है. गांव के ही किसी व्यक्ति ने नाले में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी.

एसएचओ बड़सर मस्तराम नाइक के अनुसार एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शिनाख्त के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले लोगों को बुलाया गया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, छानबीन करते हुए पुलिस ने पाया है कि पुलिस थाना बड़सर में इससे से मिलते जुलते शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है.

12 मार्च को गद्दी समुदाय ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट

12 मार्च को गद्दी समुदाय के लोगों की ओर से यह रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उनका एक 65 वर्षीय बुजुर्ग गायब है. उस दौरान काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस को उसे ढूंढने में सफलता हाथ नहीं लग पाई थी. अब शव की बरामदगी के बाद पुलिस नें गद्दी समुदाय के लोगों से संपर्क साध कर उन्हें शव की शिनाख्त के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details