हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बराड़ा में अध्यापकों ने अपने ही सरकारी स्कूल में दाखिल करवाए अपने बच्चे, ये की अपील - उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबरजीत चंद्र

राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा के चार अध्यापकों ने सराहनीय पहल शुरू की है. उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि अध्यापकों ने सराहनीय पहल की है. इसके अलावा कई प्रेरणादायक पहल स्कूल प्रबंधन की तरफ से की गई है. यहां पर अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है.

जिला हमीरपुर
जिला हमीरपुर

By

Published : Apr 5, 2021, 4:40 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा के चार अध्यापकों ने सराहनीय पहल शुरू की है. इस स्कूल के अध्यापकों ने लोगों को सरकारी स्कूलों के प्रति प्रेरित करने के लिए अपने बच्चों को भी इसी स्कूल में दाखिल करवाया है. जानकारी के मुताबिक अध्यापकों ने एसएमसी के साथ मिलकर एडमिशन कैंपेन शुरू किया है.

अध्यापकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की अपील

उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर ने स्कूल अध्यापकों के इन प्रयासों को सराहा है. साथ ही अन्य स्कूलों के अध्यापकों से भी सीख लेने की अपील की है. अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के साथ ही इन अध्यापकों ने स्कूल में इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाई की सुविधा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

अध्यापकों ने सराहनीय पहल

उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि अध्यापकों ने सराहनीय पहल की है. इसके अलावा कई प्रेरणादायक पहल स्कूल प्रबंधन की तरफ से की गई है. यहां पर अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है. अन्य लोगों को इस पहल से प्रेरणा लेनी चाहिए. मुख्य अध्यापक केवल ठाकुर ने कहा कि पाठशाला में कार्यरत अध्यापकों ने स्वयं आगे आते हुए अपने बच्चों को इसी पाठशाला में दाखिल करवाया है.

चार शिक्षकों के बच्चे इसी पाठशाला में करते हैं शिक्षा ग्रहण

पाठशाला में कार्यरत आठ अध्यापकों में से चार शिक्षकों के बच्चे इसी पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. साथ ही साथ पाठशाला के स्टाफ ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 10 फीसदी जरूरतमंद छात्रों को गोद लेने का निर्णय किया है. इस पाठशाला में हिंदी मीडियम के साथ ही अंग्रेजी मीडियम में भी बच्चों को शिक्षा दी जाती है.

ये भी पढ़ें-निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details