हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिंकू शर्मा हत्याकांड: विश्‍व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, रखी ये मांग

रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में विश्‍व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सोमवार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी व अन्य हमलावरों पर रासुका लगाई जाने की मांग की है.

Bajrang Dal of Hamirpur sent memorandum to President via SDM regarding Rinku Sharma murder case
फोटो.

By

Published : Feb 15, 2021, 8:20 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अतंर्गत विश्‍व हिन्दू परिषद व बजरंग दल प्रखंड ने बजरंग दल संयोजक जिला हमीरपुर डॉ. आदर्श शर्मा की अगुवाई में उपमंडल अधिकारी भोरंज राकेश शर्मा कर माध्यम से रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी की मांग

वहीं, जानकारी देते हुए बजरंग दल संयोजक सुशील गौतम ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या की घोर निंदा करते हैं. बजरंग दल के सदस्यों ने मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी व अन्य हमलावरों पर रासुका लगाई जाए.

1 करोड़ का आर्थिक मदद का सहयोग

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि फास्ट्रैक कोर्ट में ट्रायल का आदेश कर कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक की भी नियुक्ति की जाए. उन्होंने मांग की है कि रिंकू शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और परिवारजनों को 1 करोड़ का आर्थिक सहयोग दिया जाए.

दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई मांग

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं आगे से न हों और सख्त से सख्त कानून बनाए जाएं और रिंकू की हत्या के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंःरिंकू शर्मा हत्याकांड: बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, ये की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details