हमीरपुरःउत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास की बैठक शनिवार को एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 27 करोड़ 58 लाख 26 हजार 460 रुपये का बजट पारित किया गया.
पारित बजट के अनुसार मंदिर में तैनात कर्मियों के वेतन पर 7 करोड़ 60 लाख, रिटायरमेंट निधि पर 8 करोड़, सुरक्षा व्यवस्था पर 78 लाख, प्रशासनिक स्टाफ के लिए 15 लाख, अस्थायी स्टाफ के लिए 8 लाख, बारीदार हिस्सेदारी 98 लाख 58 हजार, श्रद्धालुओं के लंगर व्यवस्था पर 42 लाख, फर्नीचर पर 15 लाख, धूप पर 7 लाख, बिजली बिल पर 60 लाख, चपाती बनाने तथा बर्तन धोने की मशीनें लगाने के लिए 12 लाख के बजट का प्रावधान किया गया.
इसके साथ निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ 96 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा हैंडपंपों के निर्माण के लिए 10 लाख, कर्मचारियों के ऋण के लिए 35 लाख, सीसीटीवी के लिए 5 लाख, गौरक्षा के लिए 65 लाख, सफाई के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है.
बैठक में मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल के अलावा ट्रस्ट के सदस्यों पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, कमल नयन शर्मा, संजीव शर्मा, पवन जगोता, सुरेश कुमार के अलावा कई अन्य ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे. मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट का बजट पारित किया गया है.
ये भी पढ़े ःअब जिंदगी की जंग नहीं हारेगा IGMC में भर्ती बेसहारा मजदूर, रेडक्रॉस ने इलाज के लिए मंजूर किए 40 हजार