हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के तन्मय ने JEE एडवांस में हासिल की 865वीं रैंक, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित - Navodaya Vidyalaya Dungri

बाल स्कूल हमीरपुर के छात्र तन्मय ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया स्तर में 865 रैंक लेकर स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है. उपलब्धि हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से सोमवार को होनहार छात्र को सम्मानित किया गया. इस छात्र ने भी हमीरपुर के डीसी हरिकेश मीणा द्वारा चलाई गई कार्य योजना के तहत विशेष कोचिंग ली थी, जिसका सुखद परिणाम सामने आया है.

Tanmay rank in JEE Advanced
Tanmay rank in JEE Advanced

By

Published : Oct 12, 2020, 6:28 PM IST

हमीरपुर: बाल स्कूल हमीरपुर के छात्र तन्मय ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया स्तर पर 865वां रैंक लेकर स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है. स्कूल प्रबंधन की तरफ से तन्मय को सम्मानित किया गया. इस छात्र ने भी हमीरपुर के डीसी हरिकेश मीणा की ओर से चलाई गई कार्य योजना के तहत विशेष कोचिंग ली थी, जिसका सुखद परिणाम सामने आया है. तन्मय कुमार हटवाड़ पंचायत के रहने वाले हैं और हमीरपुर में अपने मामा और मामी के रह कर स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.

तन्मय ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों का उनकी सफलता में अहम योगदान रहा है. इसके अलावा तन्मय ने कायाकल्प योजना और उपायुक्त हमीरपुर का भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह अपने मामा मामी के पास रहते हैं. उन्होंने उन्हें पढ़ाई के लिए सपोर्ट किया है. इस वजह से ये मुकाम हासिल किया है.

वीडियो

बाल स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य मीना ठाकुर ने कहा कि तन्मय बेहद ही शांत स्वभाव का होनहार विद्यार्थी है. पढ़ाई के साथ ही वह हर गतिविधि में आगे रहता है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कायाकल्प योजना जिला में चलाई थी, जिसका लाभ बच्चों को मिला है. इस योजना के यह परिणाम सामने आए हैं कि उनके स्कूल से भी बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं.

छात्र तन्मय के पिता राजकुमार पंचायत प्रधान हैं और माता अनीता देवी गृहणी हैं. इस बार हमीरपुर जिला के बच्चों ने जेईई एडवांस में बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के 8 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है.

इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के चार विद्यार्थी वंश सिंह, खुशबू, अखिल शर्मा और साहिल कुमार, ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर का तन्मय, हिम अकादमी स्कूल हमीरपुर के अनमोल और साकेत और सुपर मैगनेट स्कूल की ज्योति धीमान शामिल है. जेईई एडवांस परीक्षा पास करने के बाद इन विद्यार्थियों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details