हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू: हमीरपुर में सर्विलांस टीमें गठित, लोगों को किया जाएगा जागरुक

हमीरपुर में लोगों को जागरुक करने के लिए वन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, ताकि लोग बर्ड फ्लू से सतर्क हो सके हैं. साथ ही क्षेत्र के सभी 15 फॉरेस्ट ब्लॉक में सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं, जो पंचायत स्तर पर लोगों को जागरुक कर रही हैं.

Forest Department Hamirpur
वन विभाग हमीरपुर

By

Published : Jan 14, 2021, 12:18 PM IST

हमीरपुर:जिला में बर्ड फ्लू की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. क्षेत्र के सभी 15 फॉरेस्ट ब्लॉक में सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं. साथ ही लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, ताकि लोगों को जहां कहीं भी जंगली पक्षी मृत मिले, वो वन विभाग से संपर्क कर सकें. हालांकि जिला में अभी तक बर्ड फ्लू से किसी भी पक्षी की मौत नहीं हुई है.

लोगों को जागरुक करने के लिए शुरू किया अभियान
हमीरपुर में बर्ड फ्लू की संभावना को देखते हुए फॉरेस्ट विभाग ने जिला के लोगों को अब जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है, ताकि गांवों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके. इसके अलावा लोगों को मृत पक्षियों को हाथ ना लगाने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. फॉरेस्ट विभाग के रेंज ऑफिसर ,बीओ और गार्ड लोगों को पंचायत स्तर पर जागरूक करने में लगे हुए हैं, ताकि जिला में कहीं भी मृत पक्षी मिले, तो लोग उन्हें समय पर अवगत करवा सकें.

वीडियो.

सर्विलांस टीम गाठित
फॉरेस्ट विभाग ने 15 फॉरेस्ट ब्लॉक में एक-एक सर्विलांस टीमें भी गठित की हैं. सर्विलांस टीम में एक डिप्टी रेंजर और तीन से चार फॉरेस्ट गार्ड शामिल किए गए हैं, जोकि हर दिन जंगलों में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. फॉरेस्ट विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1077 भी जारी किया है.

फॉरेस्ट विभाग की डीएफओ एलसी बंदना ने बताया कि बर्ड फ्लू की संभावना को देखते हुए अब पंचायत स्तर पर अवेयरनेस अभियान शुरू किया गया है.साथ ही लोगों को मृत पक्षियों को टच ना करने और विभाग को तुरंत सूचना देने के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 15 फॉरेस्ट ब्लॉक में सर्विलेंस टीमें गठित की गई हैं, जोकि जंगलों में लगातार सर्च अभियान चला रही हैं.

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू: 64 कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कश्तियों से होगी मृत पक्षियों की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details