हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़सर छेड़छाड़ केस में पीड़ित छात्रा को नकाबपोश ने दी जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - बड़सर थाने में पोक्सो एक्ट में केस दर्ज

हमीरपुर में छेड़छाड़ की पीड़ित स्कूली छात्रा पर नकाबपोश ने बुधवार को रास्ते में पत्थर से हमला कर दिया. नकाबपोश ने छात्रा की तरफ एक धमकी भरा पत्र भी फेंका, जिसमें छेड़छाड़ मामले में कोर्ट में झूठ न बोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.

attack on school girl in hamirpur
स्कूली छात्रा पर नकाबपोश का पत्थर से हमला

By

Published : Jan 9, 2020, 12:48 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के बड़सर में स्कूली छात्रा पर नकाबपोश ने पत्थर से हमला कर दिया. एक सरकारी स्कूली छात्रा से उसी स्कूल के प्रधानाचार्य ने छेड़छाड़ की थी. जिसका बड़सर थाने ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हमीरपुर कोर्ट में चालान पेश किया गया था. जहां से आरोपी को कुछ दिनों के बाद जमानत भी मिल गई थी.

वहीं, बुधवार को जब पीड़ित छात्रा स्कूल जा रही थी, तो रास्ते में नकाबपोश ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया और उसकी तरफ एक धमकी भरा पत्र फेंका जिसमें कोर्ट में झूठ बोलने के लिए लिखा था. झूठ नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. बता दें कि बुधवार को इस मामले कि कोर्ट में पेशी थी.

वीडियो रिपोर्ट

इस वारदात से छात्रा डरी और सहमी हुई स्कूल पहुंची और पूरी घटना के बारे में स्कूल के स्टाफ में बताया. जिसके बाद स्टाफ पीड़ित छात्रा को प्रधानाचार्य के पास लेकर गया और इस घटना की पूरी जानकारी उन्हें दी जिसको सुनने के बाद प्रधानाचार्य ने पुलिस को इस मामले की पूरी सूचना दी. बड़सर थाना पुलिस ने स्कूल पहुंचकर छात्रा के बयान को कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेः बर्फबारी व बारिश से कुल्लू में 400 ट्रांसफार्मर बंद, 20 से अधिक पेयजल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details