हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राहुल गांधी की रैली से लौट रहे हमीरपुर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष से मारपीट, पुलिस को सौंपी शिकायत - जिलाध्यक्ष

जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मदनलाल से मारपीट का मामला सामने आया है. मदनलाल ने इस बाबत हमीरपुर पुलिस को एक लिखित शिकायत भी सौंप दी है.

मदनलाल, अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल

By

Published : May 11, 2019, 11:28 PM IST

हमीरपुर: बीते शुक्रवार को जिला ऊना में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली से लौट रहे जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मदनलाल से मारपीट का मामला सामने आया है. मदनलाल ने इस बाबत हमीरपुर पुलिस को एक लिखित शिकायत भी सौंप दी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है.

फेसबुक पोस्ट

हमीरपुर जिला के कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मदनलाल ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर नकाबपोश हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला करने का दावा किया है. फेसबुक पोस्ट में मदनलाल ने सिर पर हुए जख्म का फोटो भी शेयर किया है.

फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि वह ऊना में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ घर लौट रहे थे और उनके हाथों में राहुल गांधी के पोस्टर और बैनर भी थे.

मदनलाल, अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल

इसी दौरान हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित नादौन चौक के पास कुछ नकाबपोश लोगों ने उनको रोका. नकाबपोश लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि राहुल गांधी की पोस्टर और बैनर क्यों हाथ में पकड़े हैं. इसके बाद नकाबपोश लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details