हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नवविवाहिता के साथ मारपीट करने पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - himachal today news

महिला पुलिस थाना हमीरपुर में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. शिकायत में उसने अपने पति, सास, ससुर और ननद पर आरोप लगाए हैं कि ये लोग शादी के बाद से ही लगातार उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. युवती ने शिकायत में बताया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं और उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया जाता है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है .

नवविवाहिता के साथ मारपीट
महिला पुलिस थाना हमीरपुर

By

Published : Oct 9, 2021, 8:17 PM IST

हमीरपुर: महिला पुलिस थाना हमीरपुर में एक नवविवाहिता ने उसके साथ मारपीट करने और उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करने को लेकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. नवविवाहिता ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दी शिकायत में कहा है कि यह सभी उसके साथ मारपीट करते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से भी उसे तंग किया जा रहा है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सात माह पहले ही महिला की शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले युवती के साथ मारपीट और इसे तंग करने लगे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. नवविवाहिता का मायका उपमंडल भोरंज में है, जबकि उसका ससुराल ऊना जिला में है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस अब आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ करेगी. महिला की शिकायत के आधार पर जल्द ही एक- एक कर सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाए हैं कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसे ससुराल वालों की तरफ से लगातार परेशान किया जा रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी (Additional Superintendent of Police Vijay Saklani) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है. मामले में महिला थाना हमीरपुर की पुलिस टीम सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:ननखड़ी में CM ने जनसभा को किया संबोधित, उप चुनाव में सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details