हमीरपुर: प्रदेश में सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने सिपाही जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के 936 युवा भारतीय सेना की वर्दी पहनेंगे. इन 936 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास कर ली है.
इन युवाओं की अब भारतीय सेना में बतौर सिपाही जनरल ड्यूटी होगी. 1 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के अणु मैदान में 3 जिलों के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हुई थी. इससे पूर्व ऊना में हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1577 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण होकर इस परीक्षा में अपनी जगह बनाई थी. बता दें कि 1 नवंबर को हुई परीक्षा में 1569 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 8 अभ्यर्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इन 1569 में से 936 अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.