हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें आखिरी तिथि - Jawahar Navodaya Vidyalaya Dungri admission

उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

entrance in Jawahar Navodaya Vidyalaya Dungri
जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में प्रवेश

By

Published : Oct 27, 2020, 8:00 AM IST

भोरंज:उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हमीरपुर जिला के प्रत्येक खंड स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है. जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान हमीरपुर जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2008 से पहले या 30 अप्रैल 2012 बाद का नहीं होना चाहिए.

ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा. प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए नवोदय विद्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है. आवेदन संबंधी प्रक्रिया के लिए हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर 94211-55686 और 94595-55329 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:लोन लौटाने के नाम पर हो रही ठगी, महिला ने साइबर सेल से की शिकायत

ये भी पढे़ं-जो व्यक्ति मंत्री और सांसद रहते कुछ नहीं कर पाया वो थर्ड फ्रंट से क्या सेवा करेगा: बिक्रम सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details