हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर ने नगर निकाय चुनाव परिणामों और कृषि कानून पर दिया बड़ा बयान - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

पंचायत चुनावों में मतदान करने के लिए हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देशभर के किसान कृषि कानून से खुश हैं. एक दो राज्यों में कुछ किसानों में भ्रम की स्थिति है उसे दूर किया जा रहा है.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

By

Published : Jan 17, 2021, 4:25 PM IST

हमीरपुर:पंचायत चुनावों में मतदान करने के लिए हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पंचायत चुनाव में मतदान करने के बाद वह हमीरपुर में मीडिया से रूबरू हो रहे थे.

नगर निकाय चुनाव पर बोले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर जिला हर नगर निकाय की अलग अलग परिस्थितियां हैं. कहीं पर भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ जीती है तो कहीं पर पार्टी के ही आजाद प्रत्याशी के रूप में भी जीत कर आए हैं. कुल मिलाकर बीजेपी नगर निकायों में अपनी कमेटी और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

किसान आंदोलन पर अनुराग ठाकुर का बयान

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसान आंदोलन पर भी बयान दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देशभर के किसान कृषि कानून से खुश हैं. एक दो राज्यों में कुछ किसानों में भ्रम की स्थिति है उसे दूर किया जा रहा है.

मोदी सरकार ने किया किसानों का उत्थान: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 6 साल में किसानों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया है. किसानों को ढाई गुना अधिक एमएसपी कांग्रेस के मुकाबले मोदी सरकार ने दी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 70 हजार करोड़ का मुआवजा किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया है. उन्होंने आगामी दो-तीन वर्षों में किसानों की आय को दोगुना करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें:पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details