हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए कांग्रेस शासित प्रदेश क्यों आगे नहीं आते: अनुराग ठाकुर - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर जिले के प्रवास के अंतिम दिन रविवार को टौणी देवी में आयोजित सुजानपुर भाजयुमो युवा सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहते हैं, लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए बयान दिए जाते हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के राज्यों के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते.

Anurag Thakur statement on bringing petrol and diesel under GST
फोटो.

By

Published : Oct 3, 2021, 6:26 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिले के प्रवास के अंतिम दिन रविवार को ग्राम पंचायत पंजोत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पंजोत-धरयाड़ा सड़क पर लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये और डूंगी कंजियाण सड़क पर 3 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से अपग्रेड की गई दो सड़कों का लोकार्पण किया.

इसके उपरांत टौणी देवी में आयोजित सुजानपुर भाजयुमो युवा सम्मेलन में शिरकत की. इस अवसर पर भाजयुमो ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पटका, टोपी व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, विधासभा उप सचेतक व विधायक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलेदव शर्मा भी मौजूद रहे.

इस दौरान विपक्ष द्वारा पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में शामिल करने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहते हैं, लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए बयान दिए जाते हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के राज्यों के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि वे जीएसटी के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते.

वीडियो.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 अक्टूबर को बतौर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यकाल के 20 वर्ष पूरे कर रहे हैं, इसलिए हमीरपुर जिले से पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को बधाई व अपने मन की बात भेजेंगे. उन्होने कहा कि देश के लाखों युवा अपने शुभ संदेश प्रधानमंत्री को भेजना चाहते हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर छपी हुई प्रतिभाओं को निखारने व आगे लाने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ की सफलता को देखते हुए अब संसदीय क्षेत्र में लोकसंगीत व गीत संगीत को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही योजना बनाई जा रही है, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के फैसले पर प्रकाशित पुस्तक द स्टोरी ऑफ इंडियाज पार्टिशन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजेन्द्र तंवर की पुस्तक ऐतिहासिक पन्नों पर प्रकाश डालती है. जिससे शायद आज तक जनता नहीं जानती थी. उन्होंने कहा कि लोग तथ्यों के साथ सही साहित्य पढ़ना चाहते हैं और तंवर की पुस्तक इस ओर एक कदम है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय का पुस्तक प्रकाशन करने के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढे़ं- पहाड़ों की रानी शिमला में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details