हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र की सियासी उठापटक पर बोले अनुराग ठाकुर कहा: फडणवीस ही बनेंगे CM

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी और देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे.

anurag thakur

By

Published : Nov 1, 2019, 1:13 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी और देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे.

एनआईटी हमीरपुर में नौकरियों में हो रही धांधलियों के आरोपों पर अनुराग ठाकुर कहा कि 10 दिन पहले ही वे एचआरडी मंत्री के साथ दिल्ली में मिले हैं और सारे मामले पर चर्चा हुई है. मामले को उनके ध्यान में लाया गया है.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थान को ऐसे बदनाम करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार बाधाएं आती हैं, लेकिन अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसी संस्थान पर गंभीर आरोप लगाने से इसकी छवि खराब करना उचित नहीं है. बता दें कि पिछले कई दिनों से सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा एनआईटी हमीरपुर में हुई धांधलियों को लेकर बयान दे रहे थे.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के कार्य में हो रही देरी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण के लिए हिमाचल सरकार से 50-50 प्रतिशत की भागीदारी के बारे में बात कही थी. हिमाचल सरकार ने अपनी वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए 50 प्रतिशत का अपना हिस्सा खर्च नहीं करने का हवाला दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details