हमीरपुर:कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. हिमाचल दौरे के हमीरपुर के नादौन में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने अध्यक्ष के चुनाव में हाल ऐसे हैं कि एक हाथ में नामांकन लिया जा रहा है तो दूसरे हाथ से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कम पार्टी तोड़ो ज्यादा की नीति पर काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी रैली पर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर इस दौरान पलटवार किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा हिमाचल (Anurag Thakur on Congress Bharat Jodo Yatra) आते रहे हैं और हिमाचल को अपना दूसरा घर समझते हैं. उन्होंने कहा कि मौसम किसी के हाथ नहीं होता अगर मौसम साफ होता तो प्रधानमंत्री अवश्य आते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को समय रहते वर्चुअल संबोधन किया, ताकि सभी लोग समय पर घर पहुंच सकें.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों पर चुटकी (Anurag Thakur on Rajasthan Political Crisis) लेते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाए यह अच्छी बात है, लेकिन कांग्रेस में एक हाथ से नामांकन लिए जा रहे हैं तो दूसरे हाथ से शक्ति प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो कम पार्टी तोड़ो ज्यादा की नीति पर काम कर रही है.