ऊनाः 10 मई को ऊना में आयोजित होने वाली कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब-जब राहुल गांधी हिमाचल आए हैं भाजपा को उसका लाभ ही हुआ है.
अनुराग ठाकुर ऊना जिले में चुनाव प्रचार पर थे इस दौरान उन्होंने ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15 स्थानों पर और नुक्कड़ सभाएं करके अपना चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने ऊना रैली को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा की जब-जब राहुल यहां आए उनके आने पर बीजेपी को लाभ पहुंचा है.
अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी. पढ़ेंः अपने ही उड़ा रहे कांग्रेस की खिल्ली, सोशल मीडिया पर मजे ले रही BJP
वहीं, अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से किए वादे पूरे नहीं होने पर भी कांग्रेस को घेरा. अनुराग ठाकुर ने एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सचिव से 281 करोड़ रुपये मिलने पर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. सत्ती ने ऊना में कांग्रेस की रैली में 8 हजार से भी कम लोगों के आने की बात कही. सत्ती ने कहा कि पहले कांग्रेस ऊना के इंदिरा खेल मैदान में रैली रखी थी, लेकिन उस मैदान को लोगों से नहीं भरा जा सकता इसलिए कांग्रेस ने पुलिस लाइन झलेड़ा को रैली के लिए चुना.
सतपाल सिंह सत्ती, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष. ये भी पढ़ेंः हमीरपुर सीट पर BJP का गढ़ हैं ये 3 विस क्षेत्र, कांग्रेस करेगी सेंध लगाने की कोशिश