हमीरपुर:जल्द ही हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन (Una Hamirpur railway Line) बनकर तैयार होगी. हिमाचल सरकार ने इस रेलवे लाइन के निर्माण का 25 प्रतिशत खर्च वहन करने के लिए हामी भर दी है. प्रदेश सरकार की तरफ से लिखित तौर पर प्रोजेक्ट का 25 फीसदी खर्च वहन करने की हामी का पत्र केंद्र सरकार भेज दिया है. हालांकि इसके लिए सरकार को तीन से चार साल लग गए. अब केंद्र सरकार की तरफ से जल्द की इस रेलवे लाइन के निर्माण के लिए पैसा मंजूर कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुंबलू में सरकार की ओर प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है.
गौरतलब है कि हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से (Anurag Thakur on Hamirpur Una railway line) लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट का खर्च वहन करने की हामी नहीं भरी जा रही है. प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद 25 प्रतिशत खर्च की हामी भरने के लिए चार वर्ष से अधिक समय लग गया. 2017 से पूर्व कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगते थे कि इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस सरकार की तरफ से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है.
भाजपा की जयराम सरकार में चार वर्ष तक इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से रूचि नहीं दिखाई गई. बीच में प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रोजेक्ट के निर्माण में खर्च की हिस्सेदारी से इंकार कर दिया था. जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से मीडिया में इस सिलसिले में बयान दिए तो मामला सुर्खियों में रहा. अब आखिरकार इस चर्चित प्रोजेक्ट को लेकर फिर कागजी हलचल होने से लोगों में उम्मीद जग गई है.