हमीरपुर: भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर से हमीरपुर तक रोड शो करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 40 साल के राजनीतिक कैरियर और 40 दिन के कैंपेन में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी 4 उपलब्धियां भी नहीं गिना पाए.
ये भी पढ़ें: सोलन के पुलिस ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली, नाटी किंग कुलदीप शर्मा करेंगे नाटियों से Welcome
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बयान दिया था कि, जिस सुनामी का भाजपा दावा कर रही है, उस सुनामी में भाजपा की ही तबाह होगी. रामलाल ठाकुर के बयान का पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के 55 लोग मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं और कौन किसे निपटाएगा इसका पता 23 मई को चल जाएगा.
वहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान पर कहा कि कम से कम प्रधानमंत्री निर्णय लेने की क्षमता तो रखते हैं. यूपी सरकार में तो प्रधानमंत्री मौनी बाबा निर्णय लेने के लिए 10 जनपथ में सोनिया गांधी की तरफ देखते थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो मनमोहन सरकार में ऑर्डिनेंस को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिए थे, जबकि मोदी सरकार में कोई ऐसा करने की हिम्मत तक नहीं कर सकता है.
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर. ये भी पढ़ें:स्कॉलरशिप स्कैम: शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड खंगालेगी CBI, हर पहलू की दोबारा होगी जांच
राम लाल ठाकुर के सुजानपुर में हुए रोड शो पर टिप्पणी करते हुए अनुराग ने कहा कि वो बंद शीशों की एसी गाड़ी में घूमेंगे ना पहले कुछ किया और ना आगे कुछ कर पाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने अपने रोड शो में पैदल चलकर लोगों का आशीर्वाद लिया और 5 वर्षों तक विकास कार्य करवाए हैं.