हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण खेल और युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपचुनावों और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उपचुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) चारों सीटें पहले से ज्यादा मतों के साथ जीतेगी और रविवार को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में आगामी रणनीति तैयार करने के बाद राष्ट्रीय आलाकमान प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएगी.
हमीरपुर जिले के अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) तय समय से लगभग 2 घंटे देरी पर पहुंचने के बावजूद लोगों ने स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. केंद्रीय मंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे. यहां पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री से देश के मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेता मुलाकात करते हैं इस विषय पर उनकी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा इन चुनावों को सेमीफाइनल कहने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विधानसभा चुनाव को उपचुनाव कहना या सेमीफाइनल कहना यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है और इसे उसी नजर से देखना चाहिए.