हमीरपुर:केन्द्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर परिसर में 61 स्कूलों के रेन हार्वेस्टिंग कार्यक्रम (rain harvesting program) में शिकरत कर शुरुआत की. इस अवसर पानी के महत्व को समझने के लिए मुहिम के तहत ही बारिश के पानी का सदुपयोग किया जा सके इसके लिए अनुराग ठाकुर ने बच्चों से अभियान को सफल बनाने के लिए आवाहन किया. इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र ठाकुर, प्रिंसिपल नीना ठाकुर भी मौजूद रही.
75 स्कूलों में होगी शुरुआत:केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेन हार्वेस्टिंग कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 61 स्कूलों में आज से श्रीगणेश किया. पानी के महत्व को बताने के लिए युवाओं व छात्रों के लिए मुहिम के तहत कार्य किया जाएगा, जिससे बारिश के पानी को किस तरह से स्वच्छ जल बनाकर उपयोग में लाया जाए सके. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में 75 वें आजादी के महोत्सव के तहत प्रदेश के 14 और स्कूलों में इसे शुरू किया जाएगा,ताकि आंकड़ा 75 तक पहुंच जाए.