हमीरपुर: हिमाचल में भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. जिला मुख्यालय हमीरपुर में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ (Anurag Thakur inaugurates Election Office in Hamirpur) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार शाम को किया. इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो कुछ युवा कार्यकर्ता उनके आगे खड़े थे. ऐसे में पीछे बैठी महिला कार्यकर्ताओं को अनुराग ठाकुर दिखाई नहीं दे रहे थे तो महिलाएं पीछे से शिकायत करने लगी. अनुराग ठाकुर को जैसे ही यह मालूम हुआ वह माइक उठाकर दूसरे कोने की तरफ दौड़ पड़े.
पहाड़ी बोली में क्या बोले अनुराग: केंद्रीय मंत्री के इतना करते ही कार्यक्रम में खूब ठहाके लगे. बाद में मुस्कुराते हुए अनुराग ठाकुर ने पहाड़ी बोली में (Anurag Thakur Talk in Pahari) कहा कि ये लोग तो पीछे नहीं हटेंगे इसलिए मैं ही इधर आ गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहाड़ी बोली में ही कार्यालय प्रभारी का भी उन्हें हिमाचली टोपी पहनाने के लिए धन्यवाद किया. अनुराग ठाकुर अभी भी नहीं रूके और पहाड़ी में कहा कि प्रभारी जी को कार्यालय खुलने की इतनी खुशी थी की चाय में चीनी बहुत डाल दी. वहीं, उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार हरियाणा के कार्यकर्ता उनसे मिलने आए और कहने लगे कि उन्हें दूध मक्खन खाने की आदत है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम हिमाचली हैं हमें चीनी पीने की आदत है. फिर क्या था..अनुराग ठाकुर के ऐसा कहते ही कार्यालय में उपस्थित सभी लोग जोर- जोर से हंसने लगे.
कार्यकर्ताओं और नेताओं की ली क्लास:वहीं, कार्यालय के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ने हंसी ठिठोली में उन कार्यकर्ताओं और नेताओं की क्लास भी ले ली जो उनके संबोधन के दौरान कार्यालय के बाहर खड़े होकर अपनी महफिल सजा कर गप्पें मार रहे थे. अनुराग ठाकुर संबोधन के दौरान कार्यालय से बाहर एनएच पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को अंदर आने के लिए कहा. वहीं, इससे पहले चुनावी कार्यालय पर अनुराग ठाकुर जैसे ही पहुंचे तो उनका यहां पर जोरदार स्वागत किया गया.