हमीरपुर: देश में जिन राजनीतिक दलों ने बच्चों को आगजनी करने पर विवश किया है. उनको कभी भी लाभ मिलने वाला नहीं है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत समीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना (Anurag Thakur on Agnipath Scheme) को लेकर भय और भ्रम पैदा करने की कोशिश कुछ राजनीतिक दलों द्वारा की गई है. भारतीय सेना के तीनों अध्यक्षों ने प्रेस वार्ता कर योजना के बारे में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है और यह भी कहा गया है कि जो युवा उपद्रव में शामिल होंगे उन्हें सेना में कोई जगह नहीं दी जाएगी. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Anurag Thakur on Rahul Gandhi) के ट्वीट पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार ने देश पर राज किया और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और घोटाला करने के आरोप लगे हैं. इन मामलों की जांच अभी तक हो रही है. दरअसल राहुल गांधी ने यह ट्वीट किया था कि जीएसटी, नोटबंदी से लेकर अग्निपथ तक भाजपा के लिए अच्छे का मतलब देश के लिए घातक है.
वहीं, आर्मी का ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा का मौका दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी वजह से 2 साल तक भर्ती ना होने के चलते आयु सीमा में 2 साल की और छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने कई बदलाव किए हैं और इसके आगे भी कुछ निर्णय लेने होंगे तो उस पर भी विचार किया जाएगा. महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार पर मंडराए खतरे (Anurag Thakur on Maharashtra Political Crisis) को लेकर उन्होंने कहा कि जिनके विधायक बागी होकर गए हैं वही इसका जवाब दे सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपनी गृह पंचायत समीरपुर में वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन के कौशल विकास केंद्र के कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केंद्रीय मंत्री ने फाउंडेशन के कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षुओं को इस दौरान जॉब ऑफर लेटर भी प्रदान किए.