हमीरपुर:हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) चुनावी साल में सियासत का अड्डा बन गया है. प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) से महज तीन से चार माह पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं में मेडिकल कॉलेज को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तत्तकालीन कांग्रेस की सरकार पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नहीं देने के आरोप लगाए थे, इसके 1 दिन बाद ही हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पिछले सोमवार को जोलसप्पड़ में बन रह रहे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कार्यों को जायजा लेने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान कार्य में देरी होने पर उन्होंने कहा कि अब तक यह कार्य पूरा हो जाना था, लेकिन कांग्रेस सरकार की तरफ से तीन साल तक जमीन नहीं दी गई. जिस वजह से कार्य लटका रहा. उन्होंने कहा था कि यह मेडिकल कॉलेज भाजपा की देन है और भाजपा ने इसके लिए जमीन भी दी और इसका निर्माण भी करवाया.
अनुराग ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं के पास मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को यूपीए सरकार में स्वीकृत करवाने के तथ्य हैं, तो जनता के सामने रखने चाहिए. अनुराग ठाकुर के इस बयान पर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार (Sukhwinder Singh Sukhu on Anurag Thakur) किया है. सुक्खू ने कहा कि उनके पास पूरे तथ्य हैं. अगर अनुराग ठाकुर तथ्य मांग रहे हैं तो उनको तथ्य व्हाट्सएप्प पर भेज देंगे.