हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पर सियासी दंगलः अनुराग ने मांगे तथ्य, सुक्खू बोले-WhatsApp करता हूं उनको भेज देना - हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) चुनावी साल में सियासत का अड्डा बन गया है. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस में इसका श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. दोनों ही पार्टियां इसे अपने-अपने कार्यकाल का काम बता रही हैं. इस पर कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पर सियासी दंगलः
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पर सियासी दंगलः

By

Published : Jul 13, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Jul 13, 2022, 5:17 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hamirpur) चुनावी साल में सियासत का अड्डा बन गया है. प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) से महज तीन से चार माह पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं में मेडिकल कॉलेज को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तत्तकालीन कांग्रेस की सरकार पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नहीं देने के आरोप लगाए थे, इसके 1 दिन बाद ही हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पिछले सोमवार को जोलसप्पड़ में बन रह रहे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कार्यों को जायजा लेने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान कार्य में देरी होने पर उन्होंने कहा कि अब तक यह कार्य पूरा हो जाना था, लेकिन कांग्रेस सरकार की तरफ से तीन साल तक जमीन नहीं दी गई. जिस वजह से कार्य लटका रहा. उन्होंने कहा था कि यह मेडिकल कॉलेज भाजपा की देन है और भाजपा ने इसके लिए जमीन भी दी और इसका निर्माण भी करवाया.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पर सियासी दंगल.

अनुराग ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं के पास मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को यूपीए सरकार में स्वीकृत करवाने के तथ्य हैं, तो जनता के सामने रखने चाहिए. अनुराग ठाकुर के इस बयान पर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार (Sukhwinder Singh Sukhu on Anurag Thakur) किया है. सुक्खू ने कहा कि उनके पास पूरे तथ्य हैं. अगर अनुराग ठाकुर तथ्य मांग रहे हैं तो उनको तथ्य व्हाट्सएप्प पर भेज देंगे.

उन्होंने कहा कि 19 फरवरी 2014 को मेडिकल की नोटिफिकेशन हुई और मार्च में 189 करोड़ रुपये इसके निर्माण हेतु स्वीकृत हुए थे. जबकि मोदी प्रधानमंत्री मई 2014 में बने थे. सुक्खू ने कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री होने के साथ हिमाचल और हमीरपुर से ताल्लुक रखते हैं. कम से कम उन्हें सच बोलना चाहिए. सुक्खू ने तंज कसते हुए कहा कि झूठ बोलकर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सकती हैं, लेकिन अंर्तआत्मा को मारकर जो व्यक्ति झूठ बोलता है. उससे सफलता भी दूर भागती है.

ऊना से हमीरपुर का जंगल छाना, नहीं दिखी रेलवे लाइनःसुक्खू के साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बहाने प्रदेश सरकार को घेरा है. हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्प शिविर के दौरान अग्निहोत्री ने कहा कि वह हमीरपुर आ रहे थे तो जंगलों को छानते आए, ताकि कहीं ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन दिख जाए. लेकिन उन्हें कहीं भी रेलवे लाइन नहीं दिखी. अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम से जबाव मांगा जाता है तो वह कहते हैं की विपक्ष को सवाल पुछने का हक नहीं है. प्रदेश में न फोरलेन बने, न रेलवे लाइन और न ही हवाई पट्टियां. उन्होंने कहा कि ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. उना-हमीरपुर रेलवे लाइन भी कहीं नहीं दिख रही.

ये भी पढ़ें:OCD से पीड़ित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मनोचिकित्सक से करवाएं अपना इलाज: मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated : Jul 13, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details