हमीरपुर:भाजपा उस चतुर बहू की तरह है जो बने बनाए खाने पर चटनी रखकर उसे कब्जा लेती है. कांग्रेस लोगों की तसल्ली है, कांग्रेस कमजोर होती है तो देश का ढांचा भी कमजोर होता है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त) ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर बुधवार को ये बयान दिया है. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर अग्निपथ भर्ती योजना (Anuma Acharya press conference in Hamirpur) पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और केंद्र सरकार के वन रैंक वन पेंशन के दावे को जुमला करार दिया.
उन्होंने कहा कि इजराइल में 70 लाख की आबादी पर किए गए प्रयोग (Anuma Acharya Target BJP) को डेढ़ अरब की आबादी वाले भारत देश पर लागू करने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना युवाओं के साथ तो धोखा है ही लेकिन देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है. केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश की रक्षा के बजट में कटौती कर रही है. यही वजह है कि इस तरह की योजनाएं लाई जा रही हैं. 4 साल में एक फौजी बिल्कुल भी तैयार नहीं हो सकता है. इस योजना की खामियों को समझना बेहद जरूरी है और यह देश के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.