हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में चुनौती को महाराष्ट्र की बेटी ने बनाया अवसर, हिमाचल में बना रही पेंटिंग - पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती

महाराष्ट्र की रहने वाली अंकिता सावलकर इन दिनों हिमाचल में चित्रकला से नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. प्रदेश में 25 जनवरी 2021 को पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने राज्य के समृद्ध इतिहास, प्राकृतिक कलाकृतियों, संस्कृति को प्रदेश पूरे जिलों में चित्रों के माध्यम से दिखाई जा रही. पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती

Ankita Savalkar of Maharashtra is making paintings of Himachal culture In Hamirpur
अंकिता सावलकर

By

Published : Jan 20, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:20 PM IST

हमीरपुरः कोरोना संकटकाल में चुनौती को अवसर बनाकर महाराष्ट्र की अंकिता सावलकर ने मिसाल कायम की है. महाराष्ट्र की रहने वाली अंकिता सावलकर इन दिनों हिमाचल में चित्रकला से नए आयाम स्थापित कर रही हैं. वह नागपुर के एक स्कूल में शिक्षक हैं.

उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की पढ़ाई करने के बाद मास्टर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह नागपुर के एक स्कूल में बतौर शिक्षक विद्यार्थियों को चित्रकला की पढ़ाई करवा रही हैं, लेकिन मार्च माह के अंतिम सप्ताह में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिसके चलते देशभर के शिक्षण संस्थान बंद हो गए.

हमीरपुर में 57 पेंटिंग बनाई

लॉकडाउन की वजह से कई युवाओं का रोजगार छिन गया. अंकिता को भी स्कूल बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा. इस दौरान उन्होंने अपने हुनर का सही इस्तेमाल करते हुए कलाकृतियां बनाना शुरू कर दिया. अंकिता वर्तमान में हिमाचल के हमीरपुर में दीवारों पर प्राकृतिक सौंदर्य के रंग उकेर रही हैं. वह वर्तमान में हमीरपुर में 57 जबकि कांगड़ा जिले में 147 पेंटिंग बना चुकी हैं. उनके साथ नागपुर के ही एक अन्य चित्रकार द्रविड़ समेत आधा दर्जन और लोग भी हैं.

फैशन डिजाइनिंग NIFT कांगड़ा को टेंडर बांटे

गौर रहें कि प्रदेश में 25 जनवरी 2021 को पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने राज्य के समृद्ध इतिहास, प्राकृतिक कलाकृतियों, शक्तिपीठ, मंदिरों, राज्य के बड़े शिक्षण संस्थानों युद्ध स्मारक भारत पाकिस्तान युद्ध के दृश्य कोरोना जागरुकता है.

इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन परिसर लोक परंपराओं को प्रदर्शित करती कलाकृतियों को प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के सार्वजनिक स्थल में बनी सरकारी इमारतों की दीवारों चाहर दीवारों पर रंग बिरंगे चित्र बनाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन डिजाइनिंग, निफ्ट कांगड़ा को टेंडर आवंटित हुआ है. निफ्ट ने इस काम के लिए देशभर के नागपुर समेत अन्य राज्यों के कलाकारों को अनुबंध के तहत बुलाया है, जिन्हें दैनिक वेतन का भुगतान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःपेंटिंग्स में दिखेगी हिमाचली संस्कृति की झलक, बनाए जा रही हैं ऐसी मनमोहक तस्वीरें

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details