हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू किया गया अंगीकार अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया है. इसी बीच नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज ने नगर परिषद एरिया में अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के अलावा, विभिन्न संस्थाओं व अस्पतालों को भी सम्मानित किया गया.
नगर परिषद हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू किया गया अंगीकार अभियान - प्रधानमंत्री आवास योजना न्यूज हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू किया गया अंगीकार अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया है. इसी बीच नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज ने नगर परिषद एरिया में अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को जागरूक किया.
बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुरू हुए अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चयनित लाभ्यार्थियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अंगीकार अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत लोगों को गीला-सूखा कचरे को अलग-अलग करना, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, धुओं मुक्त रसोई, एकजुट जीवनशैली, पर्यावरण के अनुकूल बनें, वृक्ष लगाएं, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू किया गया अंगीकार अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया है. उन्होंने बताया कि अभियान को दौरन लोगों को गीला-सूखा कचरे को अलग-अलग करना, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, धुओं मुक्त रसोई, एकजुट जीवनशैली के बारे में बताया जाएगा.