हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंद मिनटों में जमींदोज हो गया 'आशियाना', खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ रही रातें - हमीरपुर में सालों पुराना मकान गिरा

जिला के रोपा में एक स्लेटपोश मकान अचानक जमींदोज हो गया. इस हादसे में प्रभावित परिवार का तीन लाख के करीब नुकसान हो गया है.

An old house collapsed in Hamirpur
हमीरपुर में सालों पुराना मकान गिरा

By

Published : Feb 6, 2020, 8:05 PM IST

हमीरपुरः जिला के रोपा में एक स्लेटपोश मकान अचानक जमींदोज हो गया. इस हादसे में प्रभावित परिवार का तीन लाख के करीब नुकसान हो गया है. हालांकि हादसे के वक्त परिवार के लोग घर से बाहर थे जिससे कोई भी कोई हादसा नहीं हुआ है.

परिवार के सदस्य के अनुसार मकान के गिरने की वजह पता नहीं चल पाई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि मकान बेहद ही पुराना था जिस वजह से इसकी नींव बहुत कमजोर हो चुकी थी जिस कारण यह हादसा पेश आया है.

जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नी देशराज गांव रोपा अपने परिवार के साथ गांव में अपने घर के बाहर आंगन में धूप सेक रहे थे. इस दौरान अचानक मकान ताश के पत्तों की तरह उनकी नजरों के सामने ढह गया.

राजकुमारी की मानें तो उनके सिर से फरवरी की ठंड में छत छिन गई है. यह उनका एकमात्र सहारा था. वहीं स्थानीय पंचायत ने प्रशासन और सरकार से जल्द इस सब परिवार को राहत देने की मांग उठाई है.

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. फौरी राहत देने के लिए स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: प्रभावित देशों से मंडी लौटे 11 में से 7 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details