हमीरपुरः जिला के रोपा में एक स्लेटपोश मकान अचानक जमींदोज हो गया. इस हादसे में प्रभावित परिवार का तीन लाख के करीब नुकसान हो गया है. हालांकि हादसे के वक्त परिवार के लोग घर से बाहर थे जिससे कोई भी कोई हादसा नहीं हुआ है.
परिवार के सदस्य के अनुसार मकान के गिरने की वजह पता नहीं चल पाई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि मकान बेहद ही पुराना था जिस वजह से इसकी नींव बहुत कमजोर हो चुकी थी जिस कारण यह हादसा पेश आया है.
जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नी देशराज गांव रोपा अपने परिवार के साथ गांव में अपने घर के बाहर आंगन में धूप सेक रहे थे. इस दौरान अचानक मकान ताश के पत्तों की तरह उनकी नजरों के सामने ढह गया.