हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर में 11वीं कक्षा का छात्र घर से गायब, तलाश में जुटी पुलिस - पुलिस

उपमंडल सुजानपुर की पंचायत टीहरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र 12 अगस्त से घर से गायब है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

concept image

By

Published : Aug 14, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:46 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर के जिला मुख्यालय स्थित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र 12 अगस्त से घर से गायब है. मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि मामला उपमंडल सुजानपुर की पंचायत टीहरा का है. साहिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र 12 अगस्त से घर से गायब है. छात्र की मां अंजना कुमारी ने शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि छात्र के परिवार के सदस्य कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर में धार्मिक स्थल के भ्रमण पर गए हुए थे. इस दौरान छात्र घर पर ही था लेकिन परिवार के सदस्य जब घर लौटे तो साहिल घर पर नहीं था.

वीडियो

इसके बाद उन्होंने आस पड़ोस में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. अन्य संबंधी एवं रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद अंजना ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई है.

इस मामले में डीएसपी हितेश लखन पाल ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना सुजानपुर ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details