हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Mar 27, 2022, 4:57 PM IST

ETV Bharat / city

ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता अमिताभ बच्चन, केंद्रीय विश्वविद्यालय में खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हिमाचल में सत्तासीन होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत रविवार को सीएम जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए. कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पढ़ें शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

HIMACHAL LATEST NEWS IN HINDI
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल का आह्वान:केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है (Call for strike on 28-29 March).यहां पढ़ें पूरी खबर...

फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अमिताभ, बोटिंग का उठाया लुत्फ:फिल्म शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन गंगा में बोटिंग का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ अभिनेता बच्चन ने मां गंगा के लिए कुछ पंक्तियां भी शेयर की हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश में जिसने चुनाव लड़ना है लड़े, लेकिन सरकार भाजपा की ही बनेगी: जयराम ठाकुर:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हिमाचल में सत्तासीन होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के तहत रविवार को सीएम जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आज तक हिमाचल की जनता ने तीसरा विकल्प स्वीकार नहीं किया है और न ही आगे करेगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिसे भी चुनाव लड़ना है, वो लड़ सकता है. वो उसका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट करने वाली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

IPS अधिकारी को लात मारने वाले CM जयराम ठाकुर के PSO पर महिला ने लगाए मारपीट के आरोप:कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार भी मामला मारपीट (PSO BALWANT KUMAR HIT A WOMEN) से जुड़ा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय विश्वविद्यालय में खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, 16 टीमें ले रही भाग:कांगड़ा जिले के केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में आज रविवार से पुरुष वर्ग की इंटर जोनल खो-खो प्रतियोगिता (INTERZONAL KHO KHO COMPETITION STARTED) का आगाज हो गया है. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ (Suresh Bhardwaj inaugurates kho kho competition) किया. बता दें इस इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्‍पर्धा में 16 टीमें भाग ले (men Kho Kho competition in dharamshala) रही हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

जिन कर्मचारियों के हाथों में सत्ता परिवर्तन की चाबी उन्हीं को सीएम जयराम दे रहे चुनाव लड़ने की चुनौती: कुलवंत सिंह:आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी कुलवंत सिंह (Kulwant Singh Aam Aadmi Party) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जिन कर्मचारियों के हाथों में सत्ता परिवर्तन की चाबी है, उन्हीं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जयराम चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है और इन सभी मुद्दों को जनता के बीच रखकर आम आदमी पार्टी हिमाचल में चुनाव लड़ने वाली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा, बोले: नहीं सहन होगा अवैध कटान:खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया रविवार सुबह जिला ऊना के सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान (Rakesh Pathania visit to Una) विधानसभा क्षेत्र को कुल 4.92 करोड़ रुपए की सौगातें प्रदान की गईं. खेल मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सतपाल सिंह सत्ती के प्रयासों की जमकर सराहना भी की. वहीं, उन्होंने हाल ही में जिले के कुछ क्षेत्रों में सामने आए अवैध कटान के मामलों पर कमेटियां गठित किए जाने की बात भी कही. यहां पढ़ें पूरी खबर...

मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए करना होगा इंतजार:मनाली-लेह मार्ग को रिकॉर्ड समय में बहाल कर दिया (manali leh road restored) गया है. हालांकि अभी वाहनों की आवाजाही की मनाही (himachal pradesh manali leh road) है. लाहौल स्पीति प्रशासन की ओर पहले इस सड़क मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा, उसके बाद ही वाहनों को इस सड़क से जाने दिया (leh road travel advisory) जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर में जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता, समय से पहले सेब के पेड़ों में खिल गई गुलाबी कली:जलवायु परिवर्तन किन्नौर के लोगों के बीच भी असमंजस पैदा कर रहा है कि आखिर इस साल इतनी गर्मी क्यों हो रही है. जिले में आमतौर पर अप्रैल तक टिकी रहने वाली बर्फ इस बार तापमान बढ़ने से समय से पहले ही (CLIMATE CHANGE IN KINNAUR) पिघलने लगी है. जिले के अंदर सेब के पेड़ों में समय से पहले पिंक बर्ड यानी गुलाबी कली खिलने लगी है, जिससे बागवान व किसान हैरान हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, विश्वविद्यालय के कैंपस प्रेसिडेंट रहे हेम सिंह ठाकुर ने थामा 'झाड़ू':हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (himachal pradesh university) के छात्र आंदोलनों के हिस्सा रहे एवं वर्तमान में अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. हेम सिंह ठाकुर मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के चिऊणी पंचायत से ताल्लुक रखते हैं. हिमाचल प्रदेश आप के प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व रत्नेश गुप्ता की उपस्थिति में हेमसिंह ठाकुर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: थियेटर्स का थियेटर गेयटी Theater: हरिप्रसाद चौरसिया, शिवकुमार से लेकर अनेक नामी हस्तियों की कला का गवाह शिमला का गेयटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details