हमीरपुर:शराब कांड मामले में लगातार राजस्व घाटे का सामना कर रही प्रदेश सरकार को पहली बार कमाई हुई है. काले कारोबार में जुटे लोगों ने तो करोड़ों रुपये का चूना सरकार को लगाया है, लेकिन अब शराब ठेकों के नए सिरे से आवंटन किए जाने पर अब बैठे-बिठाए विभाग को एक करोड़ 60 लाख की कमाई हुई है. शराब कांड मामले को लेकर हमीरपुर जिला में कैंसिल किए गए शराब के 13 ठेकों के नए सिरे से आवंटन (liquor contracts started in Hamirpur) को लेकर मंगलवार को बचत भवन में प्रक्रिया पूर्ण की गई.
इस दौरान इससे तमाम प्रक्रिया में बड़ी तादाद में शराब के ठेकेदार शामिल हुए. ठेकों के आवंटन की यह प्रक्रिया रात तक जारी थी. इस दौरान मात्र 13 ठेकों के लिए न केवल हमीरपुर बल्कि आसपास के जिलों से भी सैकड़ों ठेकेदारों ने इस आवंटन प्रक्रिया में भाग लिया. ठेकों की यह नीलामी मात्र डेढ़ माह के लिए हो रही है. इसमें 800 से ज्यादा आवेदन आए हुए थे, जिससे सरकार को फीस के रूप में एक करोड़ 60 लाख के करीब कमाई बैठे-बिठाए एक ही दिन में हो गई.