हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खोखा धारकों की आपसी सहमति से होगी नई दुकानों की अलॉटमेंट, प्रशासन ने 3 दिन का दिया समय - उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है. शहर के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर सभी खोखा धारकों ने नई दुकानों में शिफ्ट होने का निर्णय लिया है. जल्द ही नई दुकानों की अलॉटमेंट की जाएगी.

allotment of new shops will be done with mutual consent of khokha holders
खोखा धारकों की आपसी सहमति से होगी नई दुकानों की अलॉटमेंट

By

Published : Jan 30, 2020, 1:32 PM IST

हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के पास स्थित खोखा मार्केट को शॉपिंग कांप्लेक्स की दुकानों में शिफ्ट करने के लिए एसडीएम चिरंजीलाल के अध्यक्षता में खोखा धारकों की बैठक हुई. इस दौरान खोखा धारकों ने अपने पक्ष को रखा जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने समय के अनुसार खोखा धारकों से नई दुकानों में शिफ्ट होने की अपील की. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि कब नई दुकानों में इन्हें शिफ्ट किया जाएगा.

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है. शहर के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर सभी खोखा धारकों ने नई दुकानों में शिफ्ट होने का निर्णय लिया है, जल्द ही नई दुकानों की अलॉटमेंट की जाएगी.

वीडियो

बता दें कि दो मंजिला शॉपिंग कंपलेक्स में दुकानें अलॉट करना अपने आप में एक चुनौती है. यहां पर एग्रीमेंट को लेकर भी दुकानदारों में संशय बरकरार है. खोखा धारकों को 3 दिन का समय दिया गया है ताकि आपस में सहमति बना सकें. वहीं, प्रशासन से भी एग्रीमेंट को स्पष्ट करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों के तबादले पर 31 मार्च तक रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details