हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर (Air Hostess Training Center) संस्थान के एमडी पर विद्यार्थियों को जाली सर्टिफिकेट जारी करने के आरोप लगे हैं. मामले में विद्यार्थियों ने एसपी हमीरपुर (SP Hamirpur) को इस बाबत लिखित शिकायत भी सौंपी है. वहीं इस मामले में एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने जांच का जिम्मा एएसपी विजय सकलानी को सौंपा है.
एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर के एमडी पर फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के आरोप - himachal today news
हमीरपुर के एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर संस्थान के एमडी पर विद्यार्थियों ने आरोप लगाए हैं कि, उनसे पूरी फीस वसूल कर ली गई है लेकिन उन्हें मा सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जा रहे हैं और न ही उनकी प्लेसमेंट शर्तों के अनुसार की जा रही है. वहीं, इस मामले में ब्रांच हमीरपुर के एमडी अनमोल हांडा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है. एमडी का कहना है कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को जारी किए गए थे. कोर्स पूरा होने के बाद संस्थान की तरफ से सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं जोकि संस्थान के नोएडा स्थित ऑफिस से जारी होते हैं.
छात्र अनुराग का कहना है कि, संस्थान की एमडी अनमोल हांडा की तरफ से दिए गए डिप्लोमा फर्जी हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनका जितना भी पैसा खर्च हुआ है वह उन्हें वापस किया जाए. वहीं, छात्रा रूचि का कहना है कि, संस्थान के मेन ऑफिस की तरफ से लगातार उन्हें मेल आ रहे हैं कि उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है. दो लाख रूपये खर्च कर साल 2017-18 में उन्होंने कोर्स किया था. छात्रा का कहना है कि उन्हें सर्टिफिकेट मिला ही नहीं है और जिन विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए हैं, उन्हें लगातार हेड ऑफिस की तरफ से कोर्स पूरा न होने की बात कही जा रही है.
वहीं, ब्रांच हमीरपुर की एमडी अनमोल हांडा का कहना है कि, इन छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिए हैं ताकि इनको अच्छी कंपनी में जॉब मिल पाए. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा और डिग्री कंपनी की तरफ से जारी किए जाते हैं, इसके लिए विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करना होगा. कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है कि, विद्यार्थी कुछ घंटों की क्लास अटेंड कर लें उसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे.
वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि, मामले मे कुछ विद्यार्थियों की तरफ से फर्जी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा की शिकायत दी गई है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच का जिम्मा एएसपी हमीरपुर को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि, मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी