हमीरपुर: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर अब खेल स्टेडियम और खेल मैदानों के खुलने से खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. हमीरपुर जिला में एथलेटिक्स मैदान अणू और बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.
हमीरपुर जिला के यहां दो मुख्य मैदान हैं, जहां पर जिला के खिलाड़ी विभिन्न खेलों की प्रेक्टिस करते हैं. कई महीनों से सूने पड़े इन दोनों मैदानों में खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. लॉकडाउन में जहां एक तरफ खिलाड़ी घर के नजदीक ही छोटे-मोटे मैदानों में अभ्यास किया करते थे. वहीं, कुछ जगह तो खिलाड़ियों ने सड़क पर ही प्रैक्टिस कर काम चलाया.
राष्ट्रीय खिलाड़ी किशन का कहना है कि मैदान और स्टेडियम बंद होने से वहां घर में या घर के नजदीक छोटे-मोटे मैदानों में प्रैक्टिस करनी पड़ती थी. इतना ही नहीं, कभी-कभी सड़कों पर प्रैक्टिस करने पर मजबूर होना पड़ता था.
लॉकडाउन में परफॉर्मेंस लेवल में आई कमी
तीन दफा इंटर यूनिवर्सिटी खेल चुके खिलाड़ी साहिल शर्मा कहते हैं कि लॉकडाउन दौरान कोच के बिना प्रैक्टिस करना थोड़ा मुश्किल था. अब मैदान के खुलने से प्रैक्टिस करने में काफी फायदा मिल रहा है. खिलाड़ी इशिता का कहना है कि मैदान खुलने से लॉकडाउन के दौरान जो प्रदर्शन में कमी आई है उसे भी पूरा करने की कोशिश कर रही हैं.