हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फिर लौटी खेल मैदानों की रौनक, स्टेडियम में पसीना बहा रहे खिलाड़ी - Corona cases in Hamirpur

लॉकडाउन के बाद एक फिर खेल के मैदान खिलाड़ियों को चहलकदमी से गुलजार हो गए हैं. करीब 6 महीनों बाद हमीरपुर के एथलेटिक्स स्टेडियम और बाल स्कूल खेल मैदानों की रौनक लौट आई है. कई महीनों से सूने पड़ें इन मैदानों में प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हुए खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.

ALL SPORTS ACTIVITIES RESUMED IN HAMIRPUR DISTRICT
ईटीवी भारत डिजाइन फोटो.

By

Published : Oct 12, 2020, 5:03 PM IST

हमीरपुर: लॉकडाउन के बाद एक बार फिर अब खेल स्टेडियम और खेल मैदानों के खुलने से खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. हमीरपुर जिला में एथलेटिक्स मैदान अणू और बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

हमीरपुर जिला के यहां दो मुख्य मैदान हैं, जहां पर जिला के खिलाड़ी विभिन्न खेलों की प्रेक्टिस करते हैं. कई महीनों से सूने पड़े इन दोनों मैदानों में खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. लॉकडाउन में जहां एक तरफ खिलाड़ी घर के नजदीक ही छोटे-मोटे मैदानों में अभ्यास किया करते थे. वहीं, कुछ जगह तो खिलाड़ियों ने सड़क पर ही प्रैक्टिस कर काम चलाया.

वीडियो रिपोर्ट.

राष्ट्रीय खिलाड़ी किशन का कहना है कि मैदान और स्टेडियम बंद होने से वहां घर में या घर के नजदीक छोटे-मोटे मैदानों में प्रैक्टिस करनी पड़ती थी. इतना ही नहीं, कभी-कभी सड़कों पर प्रैक्टिस करने पर मजबूर होना पड़ता था.

लॉकडाउन में परफॉर्मेंस लेवल में आई कमी

तीन दफा इंटर यूनिवर्सिटी खेल चुके खिलाड़ी साहिल शर्मा कहते हैं कि लॉकडाउन दौरान कोच के बिना प्रैक्टिस करना थोड़ा मुश्किल था. अब मैदान के खुलने से प्रैक्टिस करने में काफी फायदा मिल रहा है. खिलाड़ी इशिता का कहना है कि मैदान खुलने से लॉकडाउन के दौरान जो प्रदर्शन में कमी आई है उसे भी पूरा करने की कोशिश कर रही हैं.

लॉकडाउन के दौरान जारी रही प्रैक्टिस

राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा ठाकुर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी वह कोच के संपर्क में थी और घर पर ही उनके निर्देश के मुताबिक अपनी प्रैक्टिस जारी रखी थी. इसके बावजूद उनके परफॉर्मेंस लेवल में कमी नजर आ रही है, जिसे पूरा करने की लगातार कोशिश जारी है.

स्टेडियम और खेल मैदानों में प्रैक्टिस शुरू

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एथलेटिक्स कोच राजेंद्र कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू हो गई है. 2 सेशन में प्रैक्टिस करवाई जा रही है. लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस लेवल में कहीं ना कहीं कमी जरूर आई है, लेकिन इसे रिकवर करने की कोशिश जारी है.

खेल मैदानों में कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन

हमीरपुर के जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर का कहना है कि निदेशालय के निर्देश के बाद 29 सितंबर से जिले के खेल मैदानों और स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि खिलाड़ी सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details