हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नादौन में पहली बार 4 से 8 अक्टूबर तक ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज सोमवार को हुआ. वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने नादौन में ब्यास नदी के किनारे इस सीरीज का उद्घाटन किया.
प्रतियोगिता का आगाज करते हुए खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से राष्ट्रीय मानचित्र पर हमीरपुर जिले का नादौन उभरा है. अब जल्द ही हिमाचल में एशिया स्तर की प्रतियोगिता करवाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही, साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरपूर कोशिश की जाएगी.
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि पहली बार आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज के लिए देश भर की महिला और पुरुषों की 28 टीमें भाग ले रही हैं. मैराथन सीरीज के दौरान नादौन पत्तन से देहरा तक लगभग 10 किलोमीटर के रूट पर राफ्टिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि नादौन को इस तरह की प्रतिष्ठित एवं अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिलना हमीरपुर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से नादौन में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
स्थानीय पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री की मांग पर खेल मंत्री राकेश पठानियां ने कहा कि नादौन में रिवर राफ्टिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गये 8 करोड़ के प्रपोजल पर प्रदेश सरकार कार्य करेगी. वह समय इस विषय को केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने रखेंगे. ताकि केंद्र से जल्द से जल्द इस प्रपोजल को मंजूरी मिल सके.
ये भी पढ़ें: महिला आयोग मानव तस्करी के मामलों पर भी ध्यान करेगा केंद्रित: डॉ. डेजी ठाकुर