हमीरपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में परिषद के विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला ने आगामी दिनों में प्रस्तावित गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक विषय की समीक्षा व आगामी आंदोलनात्मक गतिविधियों की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी .
शैक्षणिक परिदृश्य को लेकर गहन चर्चा के बाद एक प्रस्ताव पारित
विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों पालमपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी की बैठक में हिमाचल प्रदेश के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य को लेकर गहन चर्चा के बाद एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. विद्यार्थी परिषद का मानना है कि सरकार का कर्तव्य बनता है कि वह प्रदेश के छात्रों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाएं. निश्चित रूप से करोना महामारी की वजह से प्रदेश का शैक्षणिक क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है. परन्तु ऐसे समय में प्रशासन व सरकार की भूमिका जो छात्रों के प्रति होनी चाहिए थी, वह संतोषजनक नहीं है.
छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित