हमीरपुर:हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच (Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum) की बैठक का बस स्टैंड हमीरपुर में आयोजित की गई. बैठक में नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव आयोजित किए गए, जिसमें सर्व सहमति से अजमेर ठाकुर को जिला अध्यक्ष बनाया गया. चुनाव कल्याण मंच के प्रदेश सचिव नंदलाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया गया. जल्द ही कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा.
आयोजित बैठक में विस्तार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर भी (Transport Retired Employees Hamirpur Unit) चर्चा हुई. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को 4 जनवरी से लागू करने की मांग उठाई है. नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने बताया कि यह कार्यकारिणी 3 साल के लिए गठित की गई है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से मिलजुकर काम करने का आग्रह किया. अजमेर ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे बखूबी निभाएं ताकि कार्यकारिणी का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है वह सार्थक हो सके.