हमीरपुरः टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. हमीरपुर प्रशासन ने जिला में फसलों पर टिड्डी दल के सम्भावित हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
कृषि विभाग हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला के सभी खंडों में कृषि विकास अधिकारियों, विषय वाद अधिकारियेां और अन्य फील्ड स्टाफ को विशेष अलर्ट पर रहने की हिदायतें जारी की गईं हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक हमीरपुर डॉ. कुलदीप वर्मा ने बताया कि यह टिड्डी दल 24 घंटे में 100 से 150 किमी की दूरी तय करते हैं. भारत में 27 साल बाद इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है. 11 अप्रैल से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर गया है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में विषय वाद विशेषज्ञों, कृषि विकास अधिकारियों और प्रसार अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें दो कीटनाशकों मेलाथियान और क्लोरोफाईरीफास फसलों पर छिड़कनें की सलाह दी जा रही है.