भोरंज:उपमंडल भोरंज में किसानों ने मक्की की फसल की कटाई पूरी करने के बाद घास कटाई करने में जुट गए हैं. इसके साथ ही किसानों ने खाली खेतों पर बरसीम व जई फसल का बिजान चल रहा है. अभी गेहूं की फसल बीजने के लिए किसान धान की फसल पकने का इंतजार कर रहे हैं.
कृषि विभाग जिले के किसानों को उत्तम किस्म का बीज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रबी सीजन के लिए कृषि ब्लॉक विभाग भोरंज ने सभी किस्मों के बीजों की उपलब्धता मिनी विक्रय केंद्रों पर कर दी है. उपमंडल के किसान इन बीजों को नजदीक के कृषि विक्रय केंद्रों से ले सकते हैं. विभाग ने इन बीजों के दाम तय कर दिए हैं.
भोरंज कृषि उपमंडल के एसएमएस बिपन कुमार ने बताया कि मूली, मटर, लहसुन, सरसों, शलगम, मेथी, गोभी, गाजर, पालक, धनिया, चना, अलसी, बरसीम, जई व सब्जियों के दाम तय किए हैं. उन्होंने बताया कि जई की कीमत 51 रुपये है, जिसमें किसानों का हिस्सा 27.50 रुपये और सरकार की अनुदानित राशि 23.50 रुपये है. बरसीम किसान का हिस्सा 68 रुपये और 62 रुपये सरकार की अनुदानित राशि निर्धारित की गई है.