हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपमंडल भोरंज में कृषि विभाग ने तय किए रबी सीजन के लिए बीजों के दाम, किसानों को होगा फायदा - राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

रबी सीजन के लिए कृषि ब्लॉक विभाग भोरंज ने सभी किस्मों के बीजों की उपलब्धता मिनी विक्रय केंद्रों पर कर दी है. उपमंडल के किसान इन बीजों को नजदीक के कृषि विक्रय केंद्रों से ले सकते हैं. विभाग ने इन बीजों के दाम तय कर दिए हैं.

Rabi season in Bhoranj
कृषि ब्लॉक विभाग भोरंज

By

Published : Oct 2, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 1:42 PM IST

भोरंज:उपमंडल भोरंज में किसानों ने मक्की की फसल की कटाई पूरी करने के बाद घास कटाई करने में जुट गए हैं. इसके साथ ही किसानों ने खाली खेतों पर बरसीम व जई फसल का बिजान चल रहा है. अभी गेहूं की फसल बीजने के लिए किसान धान की फसल पकने का इंतजार कर रहे हैं.

कृषि विभाग जिले के किसानों को उत्तम किस्म का बीज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रबी सीजन के लिए कृषि ब्लॉक विभाग भोरंज ने सभी किस्मों के बीजों की उपलब्धता मिनी विक्रय केंद्रों पर कर दी है. उपमंडल के किसान इन बीजों को नजदीक के कृषि विक्रय केंद्रों से ले सकते हैं. विभाग ने इन बीजों के दाम तय कर दिए हैं.

वीडियो.

भोरंज कृषि उपमंडल के एसएमएस बिपन कुमार ने बताया कि मूली, मटर, लहसुन, सरसों, शलगम, मेथी, गोभी, गाजर, पालक, धनिया, चना, अलसी, बरसीम, जई व सब्जियों के दाम तय किए हैं. उन्होंने बताया कि जई की कीमत 51 रुपये है, जिसमें किसानों का हिस्सा 27.50 रुपये और सरकार की अनुदानित राशि 23.50 रुपये है. बरसीम किसान का हिस्सा 68 रुपये और 62 रुपये सरकार की अनुदानित राशि निर्धारित की गई है.

बिपन कुमार ने बताया कि इन बीजों पर अनुदान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, उत्तम चारा उत्पादन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय आपदा कोष के तहत दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग के पास बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इसके अलावा गेहूं के बीज भी शीघ्र उपलब्ध हो जाएंगे.

किसान अधिक जानकारी के लिए भोरंज स्थित कृषि कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही कृषि औजारों में पावर बिल्डर, छोटे हाथ चलित ट्रैक्टर, ब्रश कटर, घास काटने वाली मशीनों पर भी अनुदान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम मंडी में शामिल गांवों से नहीं लिया जाएगा 5 साल तक टैक्सः सुमन ठाकुर

Last Updated : Oct 2, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details