हमीरपुर: विकास खंड नादौन की चोड़ू पंचायत में आयोजित आम ग्राम सभा के दौरान लोगों ने सर्वसम्मति से पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है. इस दौरान कुछ मुद्दों को लेकर आपस में काफी गहमा गहमी भी हुई.
सभा में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि जीहण और भौऊ क्षेत्र में बनने वाली धौलासिद्ध परियोजना का लाभ विभाजित होने के बाद भी दोनों ही पंचायतों को मिले. वहीं, नई पंचायत का नाम जीहण रखा जाए और इसका कार्यालय बढ़ेतर गांव में खोला जाए.
पंचायत का कुछ भाग अति दुर्गम क्षेत्र है, जिसमें मुख्यत: भोऊ और जीहण क्षेत्र आते हैं. इसी क्षेत्र में इस परियोजना को स्थापित किया जा रहा है और इसी क्षेत्र के लोग लंबे समय से चोड़ू पंचायत से अलग होने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि उनका क्षेत्र बड़ी पंचायत होने के कारण विकास से अछूता रह गया है. साथ ही इन लोगों का यह भी कहना था कि परियोजना के लिए उनके गांवों की भूमि प्रयोग में लाई जा रही है, इस कारण इसका लाभ भी उन्हें ही मिलना चाहिए.