हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव - प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा

चोड़ू पंचायत में आयोजित आम ग्राम सभा के दौरान लोगों ने सर्वसम्मती से पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है. सभा में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि जीहण और भौऊ क्षेत्र में बनने वाली धौलासिद्ध परियोजना का लाभ विभाजित होने के बाद भी दोनों ही पंचायतों को मिले.

agree to divide Panchayat
चोड़ू पंचायत दो हिस्सों में विभाजित करने पर सहमति

By

Published : Dec 17, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:33 PM IST

हमीरपुर: विकास खंड नादौन की चोड़ू पंचायत में आयोजित आम ग्राम सभा के दौरान लोगों ने सर्वसम्मति से पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है. इस दौरान कुछ मुद्दों को लेकर आपस में काफी गहमा गहमी भी हुई.

सभा में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि जीहण और भौऊ क्षेत्र में बनने वाली धौलासिद्ध परियोजना का लाभ विभाजित होने के बाद भी दोनों ही पंचायतों को मिले. वहीं, नई पंचायत का नाम जीहण रखा जाए और इसका कार्यालय बढ़ेतर गांव में खोला जाए.

पंचायत का कुछ भाग अति दुर्गम क्षेत्र है, जिसमें मुख्यत: भोऊ और जीहण क्षेत्र आते हैं. इसी क्षेत्र में इस परियोजना को स्थापित किया जा रहा है और इसी क्षेत्र के लोग लंबे समय से चोड़ू पंचायत से अलग होने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि उनका क्षेत्र बड़ी पंचायत होने के कारण विकास से अछूता रह गया है. साथ ही इन लोगों का यह भी कहना था कि परियोजना के लिए उनके गांवों की भूमि प्रयोग में लाई जा रही है, इस कारण इसका लाभ भी उन्हें ही मिलना चाहिए.

वहीं चोड़ू पंचायत के लोगों का कहना था कि एक ही पंचायत होने के कारण इस परियोजना के लाभ का हक उन्हें भी बराबर मिलना चाहिए. इन्हीं मुद्दों को लेकर दोनों ही क्षेत्रों के लोगों में खींचतान चल रही थी. इस कारण पिछले दिनों आम सभा बुलाया गया था, जिसमें दोनों ही पक्षों में अधिकांश मुद्दों पर आम सहमति बन गई.

वीडियो

बता दें कि चोड़ू पंचायत के सात वार्ड हैं तथा आबादी करीब साढ़े तीन हजार है. इसमें 754 परिवार और 2202 वोटर हैं, परंतु विभाजन के बाद करीब आधा-आधा भाग दोनों पंचायतों को मिलेगा. इस संबंध में पंचायत प्रधान सूरम सिंह और उप प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत के विभाजन को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजा गया है तथा अन्य मुद्दों पर भी अब सहमति बन गई है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

Last Updated : Dec 17, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details